Skip to main content

Featured

आज का हिन्दी राशिफल

 मंगलवार, जुलाई 11, 2023 आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान दें। बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना भी ख़ूबसूरत क्यों न हो। बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशीयों की सौगात लाते हैं। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। वरिष्ठ सहकर्मी और रिश्तेदार मदद का हाथ बढाएंगे। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए। शुभ अंक :- 5 शुभ रंग :- हरा और फिरोज़ी उपाय :- लोहे के बर्तन से पानी पीना प्रेम सम्बन्धों को अच्छा रखेगा। हैं परेशान? करें पंडित जी से सिर्फ ₹1 में बात , पायें तुरंत समाधान

Tata Sky ने पेश किए 14 नए प्लान्स, शुरुआती कीमत 7 रुपये

Tata Sky ने पेश किए 14 नए प्लान्स, शुरुआती कीमत 7 रुपये
Airtel डिजिटल टीवी के नक्शेकदम पर चलते हुए टाटा स्काई ने भी अपने कुछ रीजनल पैक्स को पेश किया है. इनकी शुरुआती कीमत 7 रुपये रखी गई है. कंपनी ने फिलहाल कुल 14 नए रीजनल प्लान्स के पेश किया है. इन पैक्स को ग्राहक टाटा स्काई से एक्टिवेट कर सकते हैं. एयरटेल डिजिटल टीवी की ही तरह यहां भी जिस रीजनल को आप सेलेक्ट करेंगे उसके साथ 153 रुपये के NCF के लिए भी भुगतान करना होगा. मूल रूप से, टाटा स्काई ग्राहकों के लिए व्यक्तिगत रूप से अला-कार्टे चैनलों को चुनने की परेशानी को दूर कर रहा है.
जैसा कि हमने ऊपर बताया कि इन नए रीजनल पैक्स की शुरुआती कीमत 7 रुपये है, वहीं लिस्ट में जो सबसे महंगा प्लान है वो 136 रुपये का है. टाटा स्काई ने दो हफ्ते पहले ही इन हर चैनल की अलग-अलग कीमत जारी कर दी थी और कंपनी फिलहाल यूजर्स से ऑप्शन ले रही है. जो ग्राहक इन चैनल्स को ट्राई के नए नियम मुताबिक खरीद रहे हैं वो अपने STB पर ऐक्टिवेशन नोटिस कर रहे हैं.
टाटा स्काई के ये रीजनल पैक एयरटेल डिजिटल टीवी के समान ही हैं. ये भी हो सकता है कि आने वाले दिनों में सारे सर्विस प्रोवाइडर्स इसी तरह के पैक लेकर आएं. जैसा कि हमने ऊपर जानकारी दी कि टाटा स्काई ने 14 रीजनल पैक्स लॉन्च किए हैं. ये पैक्स- गुजराती रीजनल (7 रुपये), तमिल रीजनल (114 रुपये), तमिल रीजनल मिनी (71 रुपये), तेलुगु रीजनल (136 रुपये), तेलुगु रीजनल मिनी (87 रुपये), कन्नड़ रीजनल (115 रुपये), कन्नड़ रीजनल मिनी (86 रुपये), मलयालम रीजनल (70 रुपये), मलयालम रीजनल मिनी (56 रुपये), बंगाली रीजनल (67 रुपये), बंगाली रीजनल मिनी (42 रुपये), ओडिया रीजनल (47 रुपये), मराठी रीजनल (53 रुपये) और मराठी रीजनल मिनी (45 रुपये) हैं.
एयरटेल डिजिटल टीवी ने रीजनल पैक्स के अंदर व्यक्तिगत चैनल की जानकारी नहीं दी थी हालांकि टाटा स्काई ने इस जानकारी को ग्राहकों के लिए जारी किया है. गुजराती रीजनल पैक चार चैनलों और सर्विसेज के साथ आता है, जो सभी के बीच सबसे कम है, जबकि तमिल रीजनल पैक की कीमत 114 रुपये है जो 24 चैनल और सर्विसेज देता है. जो टाटा स्काई यूजर्स इन रीजनल पैक्स में रूचि रखते हैं वे वेबसाइट या मोबाइल ऐप से इन्हें एक्टिवेट कर सकते हैं.

Comments