Skip to main content

Featured

आज का हिन्दी राशिफल

 मंगलवार, जुलाई 11, 2023 आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान दें। बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना भी ख़ूबसूरत क्यों न हो। बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशीयों की सौगात लाते हैं। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। वरिष्ठ सहकर्मी और रिश्तेदार मदद का हाथ बढाएंगे। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए। शुभ अंक :- 5 शुभ रंग :- हरा और फिरोज़ी उपाय :- लोहे के बर्तन से पानी पीना प्रेम सम्बन्धों को अच्छा रखेगा। हैं परेशान? करें पंडित जी से सिर्फ ₹1 में बात , पायें तुरंत समाधान

मात्र इतनी क़ीमत में मिल रहे हैं Solar Panel, मोदी सरकार ने कर दिए हैं बेहद सस्ते

मात्र इतनी क़ीमत में मिल रहे हैं Solar Panel, मोदी सरकार ने कर दिए हैं बेहद सस्ते



इलेक्ट्रिसिटी हमारी बेहद जरूरी जरूरतों में से एक है. इलेक्ट्रिसिटी के बिना जीना थोड़ा मुश्किल सा हो जाएगा. जैसा कि आप जानते हैं कि दिनों दिन बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. बिजली को कई सोर्सेस के माध्यम से उत्पन्न किया जा सकता है. इन सोर्सेस में हवा, पानी और सूर्य ऊर्जा शामिल है.


Third party image reference
मगर सबसे आसान बिजली पैदा करने का माध्यम सूर्य की रोशनी से है. सूर्य की ऊर्जा को सोलर प्लेट के माध्यम से कैसे ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है. मगर सोलर प्लेट्स की कीमत थोड़ी ज्यादा होने के कारण हर आदमी से नहीं खरीद सकता. मगर अब तो मोदी सरकार ने इन सोलर प्लेट की बेंचमार्क कीमत घटा दी है. अगर आप 1 किलोवाट से 10 किलो वाट तक का सोलर पैनल खरीदना चाहते हैं तो अब आपको इसके लिए ₹70000 की बजाए 60000 प्रति किलो वाट के तहत देने होंगे. इसके अलावा 10 किलोवाट से 100 किलो वाट की क्षमता वाली सोलर पैनल के लिए 55000 प्रति किलो वाट आपको देने होंगे. कीमतों का मतलब है कि कोई भी व्यापारी बेंचमार्क कीमतों से ऊपर की राशि पर आपको सोलर पैनल नहीं भेज सकता. बेंच मार्क कॉस्ट की घोषणा हर साल की जाती है.

Comments