Skip to main content

Featured

आज का हिन्दी राशिफल

 मंगलवार, जुलाई 11, 2023 आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान दें। बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना भी ख़ूबसूरत क्यों न हो। बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशीयों की सौगात लाते हैं। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। वरिष्ठ सहकर्मी और रिश्तेदार मदद का हाथ बढाएंगे। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए। शुभ अंक :- 5 शुभ रंग :- हरा और फिरोज़ी उपाय :- लोहे के बर्तन से पानी पीना प्रेम सम्बन्धों को अच्छा रखेगा। हैं परेशान? करें पंडित जी से सिर्फ ₹1 में बात , पायें तुरंत समाधान

रिलायंस जिओ DTH सेटबॉक्स लॉन्च, कीमत और चैनल लिस्ट, वेलकम ऑफर तीन महीने फ्री ?

रिलायंस जिओ DTH सेटबॉक्स लॉन्च, कीमत और चैनल लिस्ट, वेलकम ऑफर तीन महीने फ्री ?
जिओ अपडेट: हाल ही में रिलायंस बिग टीवी ने एक काफी अच्छा ऑफर लॉन्च किया है जिसमे आप मात्र 1999 रूपये में एक साल के लिए सभी प्रकार के चैनल देखने को मिलेंगे और अगले चार साल के लिए फ्री टू एयर चैनल देखने को मिलेंगे। बात करते है रिलायंस जिओ की, जिओ की DTH सर्विस जल्दी ही लॉन्च होने वाली है और उसके साथ ही लॉन्च होने वाला है जिओ फाइबर नेट और जो जिओ का सेटबॉक्स होने वाला है वो सेटेलाईट सेटबॉक्स नहीं होगा। जिओ का जो DTH होगा वो IPTV वाला सेटबॉक्स होगा। जो केवल इंटरनेट से ही चलेगा और जिओ फाइबर नेट के जरिये कनेक्ट होगा, बात करते है जिओ चैनल लिस्ट की। जितने भी चैनल आपको जिओ टीबी में देखने को मिल रहे है इतने ही चैनल आपको जिओ DTH में देखने को मिलेंगे। लगभग 600 के करीब NON HD और HD आपको चैनल देखने को मिलेंगे। जिओ DTH अभी टेस्टिंग में चल रहा है और वहा पर सभी यूज़र्स को तीन महीने फ्री में देखने को मिल रहा है जब ये पूरे भारत में लॉन्च होगा तो लगभग सभी यूज़र्स को तीन महीने फ्री में देखने को मिलेगा।

रिलायंस DTH अनाउंस मीडिया क्लिप देखने के लिए वीडियो देखें।

Comments