Skip to main content

Featured

आज का हिन्दी राशिफल

 मंगलवार, जुलाई 11, 2023 आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान दें। बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना भी ख़ूबसूरत क्यों न हो। बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशीयों की सौगात लाते हैं। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। वरिष्ठ सहकर्मी और रिश्तेदार मदद का हाथ बढाएंगे। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए। शुभ अंक :- 5 शुभ रंग :- हरा और फिरोज़ी उपाय :- लोहे के बर्तन से पानी पीना प्रेम सम्बन्धों को अच्छा रखेगा। हैं परेशान? करें पंडित जी से सिर्फ ₹1 में बात , पायें तुरंत समाधान

पैन कार्ड की तरह घर पहुंचेगा DL, अब नहीं लगाने होंगे RTO के चक्कर

पैन कार्ड की तरह घर पहुंचेगा DL, अब नहीं लगाने होंगे RTO के चक्कर
आरटीओ कार्यालय से जारी होने वाले ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) की व्यवस्था अगले माह की 15 तारीख तक बदल जाएगी। यह व्यवस्था पैन कार्ड सरीखी होगी। जुगाड़ लगा हाथ के हाथ लाइसेंस मिलने की प्रक्रिया पर रोक लग जाएगी। आरटीओ कार्यालय में आवेदक अपनी प्रक्रिया पूरी करेगा। उसके बाद डीएल परिवहन आयुक्त कार्यालय से सीधे प्रिंट कर पते पर भेजे जाएंगे।
उनकी प्रिंटिंग और भेजने की व्यवस्था परिवहन आयुक्त कार्यालय की ओर से तय की गई संस्था के मार्फत होगी। साथ ही उनकी जवाबदेही भी तय होगी। देर करने पर जुर्माना भी कंपनी पर लगेगा। इसके लिए कंपनी तय कर दी गई हैं।
स्थाई डीएल जारी करने की जिम्मेदारी होगी
स्मार्ट कार्ड डीएल योजना के लिए नई संस्था का चयन कर लिया गया। स्थाई डीएल की पिंट्रिंग, आवेदक के पते पर डिस्पैच व डिलीवरी का काम संस्था द्वारा सेंट्रलाइज्ड रूप से परिवहन आयुक्त कार्यालय से किया जाएगा। एक पत्र मुख्यालय से सभी आरटीओ को भेजा गया है, जिसमें 28 मार्च तक बिजली कनेक्शन सहित जगह उपलब्ध कराने को कहा गया है।

Comments