Skip to main content

Featured

आज का हिन्दी राशिफल

 मंगलवार, जुलाई 11, 2023 आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान दें। बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना भी ख़ूबसूरत क्यों न हो। बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशीयों की सौगात लाते हैं। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। वरिष्ठ सहकर्मी और रिश्तेदार मदद का हाथ बढाएंगे। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए। शुभ अंक :- 5 शुभ रंग :- हरा और फिरोज़ी उपाय :- लोहे के बर्तन से पानी पीना प्रेम सम्बन्धों को अच्छा रखेगा। हैं परेशान? करें पंडित जी से सिर्फ ₹1 में बात , पायें तुरंत समाधान

बिना बिजली के 9 घंटे तक नॉनस्टॉप चलेगा ये कूलर, थोड़े से पानी में रातभर देगा ठंडी हवा, कीमत 7000 रुपए से कम

बिना बिजली के 9 घंटे तक नॉनस्टॉप चलेगा ये कूलर, थोड़े से पानी में रातभर देगा ठंडी हवा, कीमत 7000 रुपए से कम
सर्दियां अब खात्मे पर हैं और गर्मी का सीजन आने वाला है। ऐसे में गर्मी से बचने के और इससे राहत के लिए कंपनियों ने भी अपनी कमर कस ली है। दरअसल यह तो सबको पता ही है कि गर्मी में लगभग सभी लोग कूलर और एयर कंडीशनर का यूज करते हैं। AC में बिल ज्यादा आता है, वहीं कूलर में पानी की ज्यादा खपत होती है। ऐसे में जिन घरों में पानी नहीं होता वे कूलर का भी ठीक तरह से यूज नहीं कर पाते।

अब ऐसे लोगों के लिए पिजन नामक एक कंपनी ने एक ऐसा कूलर डिजाइन किया है जो बिजली और पानी दोनों की ही सेविंग करता है। जी हां, दरअसल इस कूलर का नाम Pigeon Ubercool है। आपको बता दें कि इसकी ऑनलाइन प्राइस 7 हजार रुपए से भी कम है।
रिचार्जेबल बैटरी वाला है यह कूलर
बता दें कि ये कूलर एक फुल साइज टेबल फैन की तरह है, जिसमें 2.5 लीटर का वाटर टैंक भी दिया है।
इसके अलावा इसमें इन-बिल्ड रिचार्जेबल बैटरी दी है, जो 5 घंटे में फुल चार्ज होकर 9 घंटे का बैकअप देती है।
इसका मतलब यह हुआ कि बिना बिजली के भी इसे पूरी रात चलाया जा सकता है। इसे कंट्रोल करने के लिए रिमोट भी दिया है।

Comments