Skip to main content

Featured

आज का हिन्दी राशिफल

 मंगलवार, जुलाई 11, 2023 आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान दें। बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना भी ख़ूबसूरत क्यों न हो। बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशीयों की सौगात लाते हैं। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। वरिष्ठ सहकर्मी और रिश्तेदार मदद का हाथ बढाएंगे। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए। शुभ अंक :- 5 शुभ रंग :- हरा और फिरोज़ी उपाय :- लोहे के बर्तन से पानी पीना प्रेम सम्बन्धों को अच्छा रखेगा। हैं परेशान? करें पंडित जी से सिर्फ ₹1 में बात , पायें तुरंत समाधान

पाक ने अभिनंदन को लगाया था ना’पाक’ इंजेक्शन, असर खत्म होने के इंतजार में रिहाई हुई 5 घंटे लेट !

पाक ने अभिनंदन को लगाया था ना’पाक’ इंजेक्शन, असर खत्म होने के इंतजार में रिहाई हुई 5 घंटे लेट !
भारतीय वायुसेना के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन शुक्रवार को वतन वापस लौट आए. अभिनंदन का वाघा बॉर्डर पर भारतवासियों ने जोरदार स्वागत किया. लेकिन उनकी वापसी तय वक्त पर नहीं हुई. पाकिस्तान ने उनको मुकर्रर वक्त से करीब 5 घंटों के बाद छोड़ा. इसी पर पूर्व मेजर जनरल जीडी बक्शी ने बड़ा दावा किया है. मेजर जनरल बख्शी के मुताबिक अभिनंदन से जानकारी जुटाने के लिए पाकिस्तान में उनका नार्को टेस्ट किया गया. इस इंजेक्शन का असर खत्म होने तक उन्हें पाकिस्तान में रोक कर रखा गया, ताकि भारत में मेडिकल परीक्षण होने के वक्त इंजेक्शन के इस्तेमाल का खुलासा नहीं हो सके.
जाने-माने रक्षा विशेषज्ञ जीडी बख्शी का कहना है कि पाकिस्तान ने अभिनंदन से महत्वपूर्ण और संवदेनशील जानकारी जुटाने के लिए इस तरह की हरकत को अंजाम दिया. अभिनंदन को सोडियम पेंटोथॉल इंजेक्शन देकर नार्को के जरिये उनसे भारतीय प्लान और मिशन का सच जानने की कोशिश की गई.
जीडी बख्शी आगे कहते हैं कि पाकिस्तान का मकसद पूरा हुआ या नहीं ये साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता, मगर अभिनंदन को भारत को सौंपने में हुई देरी इस बात की तस्दीक करती है कि उन्हें इस इंजेक्शन का असर खत्म होने के चलते पाकिस्तान में तय वक्त से ज्यादा रोक कर रखा गया.
बता दें कि पाकिस्तान ने अभिनंदन की रिहाई का समय दो बार टाला और बदला था,  शुरुआत में जानकारी आई थी कि अभिनंदन को शाम 4 बजे भारत को सौंपा जाएगा. इसके बाद घंटे बढ़ते चले गए और आखिरकार पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन को रात 9 बज कर 20 मिनट पर भारत को सौंपा. इस बीच रिहाई की प्रक्रिया में करीब पांच घंटे की देरी हुई.

Comments