Skip to main content

Featured

आज का हिन्दी राशिफल

 मंगलवार, जुलाई 11, 2023 आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान दें। बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना भी ख़ूबसूरत क्यों न हो। बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशीयों की सौगात लाते हैं। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। वरिष्ठ सहकर्मी और रिश्तेदार मदद का हाथ बढाएंगे। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए। शुभ अंक :- 5 शुभ रंग :- हरा और फिरोज़ी उपाय :- लोहे के बर्तन से पानी पीना प्रेम सम्बन्धों को अच्छा रखेगा। हैं परेशान? करें पंडित जी से सिर्फ ₹1 में बात , पायें तुरंत समाधान

अब मात्र 153 रुपए में पाएं अनलिमिटेड चैनल्स, ये है शानदार ऑफर

अब मात्र 153 रुपए में पाएं अनलिमिटेड चैनल्स, ये है शानदार ऑफर
। देश के सबसे बड़ी डीटीएच सर्विस ऑपरेटर्स डिश टीवी ने 153 रुपए के बेस पैक में अनिलिमेटड फ्री-टू-एयर चैनल्स देने का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा है कि इन चैनलों के लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा। बात दें कि हाल ही में टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने कम से कम 100 चैनल्स मुहैया कराने का आदेश दिया था। हालांकि, ट्राई ने यह भी कहा था कि इसके लिए सब्सक्राइबर्स को कम से कम एक पेड चैनल को खरीदना होगा।

इसी के साथ ही अब ग्राहकों को अतिरिक्ति नेटवर्क कैपेसिटी फीस भी देनी होगी। ऐसे में फ्री-टू-एयर चैनल्स को देखने वाले ग्राहकों के लिए बिल में कमी आ सकेगी। डिश टीवी ने अपने इस पैक को 'मेरा अपना पैक' नाम दिया है। साथ ही कंपनी ने यह भी साफ कर दिया है कि 25 अनिवार्य चैनल जिसमें दूरदर्शन चैनल्स हैं, इनके लिए भी नेटवर्क कैपिसिटी फीस वसूला जाएगा। अभी तक सभी केबल टीवी व डीटीएच ऑपरेटर्स पहले 100 चैनलों के लिए 130 रुपए (18 फीसदी जीएसटी अतिरिक्त) चार्ज करते थे। इन चैनल्स को किसी पैक के साथ चुन सकते हैं। इनमें दूरदर्शन के 25 चैनल अनिवार्य हैं।

डिश टीवी के इस ऑफर में, 130 चैनलों के बेस पैक पर कोई चार्ज नहीं लगेगा, भले ही ट्राई के नियमों के तहत 100 चैनल देना अनिवार्य है। डिश टीवी ने कहा कि यदि कोई केवल फ्री-टू-एयर चैनल ही चुनता है तो भी इसके लिए नेटवर्क कैपेसिटी फीस 130 रुपए व जीएसटी ही देना होगा।

क्या है अतिरिक्त चैनल्स
इस साल फरवरी में लागू हुए ट्राई के नियमों के मुताबिक, यदि कोई ग्राहक 100 चैनल से अधिक चैनल्स को चुनता है तो इसके लिए प्रति 25 चैनलों पर 20 रुपए का अतिरिक्त फीस देना होगा जिसके नेटवर्क कैपेसिटी चार्ज कहा जाता है। साथ ही, 16 अतिरिक्त चैनलों के लिए, 1 रुपए प ति चैनल नेटवर्क कैपेसिटी फीस के तौर पर चार्ज किया जाएगा।

Comments