Skip to main content

Featured

आज का हिन्दी राशिफल

 मंगलवार, जुलाई 11, 2023 आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान दें। बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना भी ख़ूबसूरत क्यों न हो। बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशीयों की सौगात लाते हैं। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। वरिष्ठ सहकर्मी और रिश्तेदार मदद का हाथ बढाएंगे। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए। शुभ अंक :- 5 शुभ रंग :- हरा और फिरोज़ी उपाय :- लोहे के बर्तन से पानी पीना प्रेम सम्बन्धों को अच्छा रखेगा। हैं परेशान? करें पंडित जी से सिर्फ ₹1 में बात , पायें तुरंत समाधान

इस बैटरी के साथ खत्म हो जाएगी 12 साल के लिए बिजली के बिल की टेंशन, कीमत है मात्र ₹14450

इस बैटरी के साथ खत्म हो जाएगी 12 साल के लिए बिजली के बिल की टेंशन, कीमत है मात्र ₹14450
इलेक्ट्रिसिटी हमारी जिंदगी का एक ऐसा हिस्सा बन चुकी है जिसे झूठलाया नहीं जा सकता. इलेक्ट्रिसिटी के बिना इंसान अधूरा है. इसके बिना कोई भी काम संपूर्ण करना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा. स्कूल, कॉलेजों, हॉस्पिटल फैक्ट्रियां और घरों में इलेक्ट्रिसिटी से कई तरह के इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स चलाए जाते हैं. घर में रोशनी के लिए और गर्मी में पंखा चलाने के लिए बिजली की आवश्यकता पड़ती है.


Third party image reference
फैक्ट्रियों में जो बड़ी-बड़ी मशीनें चलती हैं वह सब इस इलेक्ट्रिसिटी से ही चलाई जाती हैं. मगर दिनों दिन महंगी हो रही इलेक्ट्रिसिटी के कारण कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ जाता है. कई बार बिजली का बिल आम लोगों के बजट से ज्यादा आ जाता है. जिसके कारण महीने भर के लिए तय किए गए खर्चों पर कोई नियंत्रण नहीं रहता. इसी बात को मद्देनजर रखते हुए "Hans" (हंस) नामक कंपनी ने अपना PowerPack 300 और PowerPack 150 नाम की पावर बैंक बनाए हैं जो सोलार ऊर्जा से चार्ज होते हैं. कंपनी इन पावर बैंक पर 12 साल की वारंटी भी दे रहे हैं. इसका वजन सिर्फ 4 किलो है जिसके कारण इस पावर बैंक को कैरी करना बहुत ही आसान है. पावर बैंक के साथ आप अपने घर के टीवी, पंखे, कंप्यूटर, एलइडी बल्ब्स जैसे अन्य जरूरी इक्विपमेंट्स 300 घंटे के लिए चला सकते हैं. पावर पैक 300 को खरीदने के लिए आपको ₹14450 देने होंगे जबकि पावर पैक 150 को खरीदने के लिए आप को 9990 रुपए देने होंगे. आने वाले समय में यह पावर पैक एक अच्छी टेक्नोलॉजी साबित होगा.

Comments