Skip to main content

Featured

आज का हिन्दी राशिफल

 मंगलवार, जुलाई 11, 2023 आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान दें। बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना भी ख़ूबसूरत क्यों न हो। बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशीयों की सौगात लाते हैं। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। वरिष्ठ सहकर्मी और रिश्तेदार मदद का हाथ बढाएंगे। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए। शुभ अंक :- 5 शुभ रंग :- हरा और फिरोज़ी उपाय :- लोहे के बर्तन से पानी पीना प्रेम सम्बन्धों को अच्छा रखेगा। हैं परेशान? करें पंडित जी से सिर्फ ₹1 में बात , पायें तुरंत समाधान

Exclusive: बच्चों का मानसिक विकास रोक रहा क्लास में लगा AC

Exclusive: बच्चों का मानसिक विकास रोक रहा क्लास में लगा AC


अगर आपका बच्चा स्कूल के एयर कंडीशनर क्लास रूम में पढ़ाई कर रहा है तो सावधान हो जाइए। क्योंकि एसी क्लास रूम बच्चों के मानसिक विकास में बाधक हैं। डिजाइन एप्लीकेशन ऑफ होम इकोनॉमिक्स व भारतीय प्रदूषण नियंत्रण एसोसिएशन के अध्ययन में यह खुलासा हुआ है।

अध्ययन के अनुसार, एसी क्लास रूमों में प्रभावी वेंटिलेशन की व्यवस्था ना होने के कारण औसतन 2000 पीपीएम तक कार्बनडाई ऑक्साइड का उत्सर्जन पाया गया है। वहीं पूरी तरह से बंद कमरों में कार्बनडाई ऑक्साइड का स्तर 5000 पीपीएम तक दर्ज किया गया है, जिससे क्लास रूम के अंदर छात्रों को सुस्ती आना, नींद आने की समस्या समेत उनका प्रदर्शन भी प्रभावित हो रहा है।

जुलाई 2016 से फरवरी 2017 के बीच हुए इस अध्ययन की रिपोर्ट को एक व दो फरवरी 2019 को दिल्ली में आयोजित पहली इंडोर इनवायरमेंट क्वॉलिटी एशिया कांफ्रेस में जारी किया गया है। भारतीय प्रदूषण नियंत्रण एसोसिएशन की उपनिदेशक व अध्ययन में शामिल राधा गोयल के अनुसार, अध्ययन में पाया गया है कि एसी क्लास रूम को बाहर से आने वाली ऑक्सीजन की मात्रा बेहद ही सीमित होती है, जबकि खिड़की व दरवाजे बंद किए रखे जाने की वजह से वहां कार्बनडाई ऑक्साइड की मात्रा में बढ़ोतरी होती है। वहीं अध्ययन में यही भी सामने आया है कि क्लास रूम में लगे एक्जास्ट फैन कार्बनडाईऑक्साइड को कम करने में कारगर है, लेकिन उसका प्रयोग नहीं किया जाता है।

738 छात्रों के बीच हुआ अध्ययन
दिल्ली के चार निजी स्कूलों के 738 छात्रों के बीच हुए अध्ययन के बाद यह नतीजे सामने आए हैं। इसके तहत जुलाई से अक्तूबर व नवंबर से फरवरी के बीच छात्रों का अलग-अलग प्रतिदिन लगभग 7 घंटे तक अध्ययन किया गया।

भारतीय प्रदूषण नियंत्रण एसोसिएशन के उपनिदेशक राधा गोयल ने बताया कि बाहर प्रदूषण का स्तर अधिक होने के कारण एसी के प्रयोग का प्रचलन बढ़ा है। इसके तहत तापमान को नियंत्रित करने के लिए कमरों की खिड़की व दरवाजे बंद करना जरूरी हो जाता है। ऐसी स्थिति में बाहर की ताजा हवा अंदर नहीं आ पाती है और कार्बनडाई आक्साइ का अधिक मात्रा में उत्सर्जन होता है।

Comments