Skip to main content

Featured

आज का हिन्दी राशिफल

 मंगलवार, जुलाई 11, 2023 आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान दें। बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना भी ख़ूबसूरत क्यों न हो। बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशीयों की सौगात लाते हैं। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। वरिष्ठ सहकर्मी और रिश्तेदार मदद का हाथ बढाएंगे। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए। शुभ अंक :- 5 शुभ रंग :- हरा और फिरोज़ी उपाय :- लोहे के बर्तन से पानी पीना प्रेम सम्बन्धों को अच्छा रखेगा। हैं परेशान? करें पंडित जी से सिर्फ ₹1 में बात , पायें तुरंत समाधान

करोड़पति बनने के लिए घर के दरवाजे पर लाल रंग के कपड़े में टांग दें इतनी लहसुन की कलियाँ

करोड़पति बनने के लिए घर के दरवाजे पर लाल रंग के कपड़े में टांग दें इतनी लहसुन की कलियाँ
हम सभी इस बात से वाकिफ हैं कि दुनिया का हर आदमी अमीर बनना चाहता है, कुछ लोग मेहनत करने के बाद भी अमीर नहीं बन पाते हैं और कुछ लोगों को टोटके और उपाय अमीर बना देते हैं. ऐसे में अगर आप भी उपाय और टोटके करने से अमीर बनना चाहते हैं तो आइए आज हम आपको बताते हैं वह उपाय. ध्यान रहे इसके लिए आपको लहसुन की जरूरत होगी क्योंकि आप लहसुन से ही इन टोटकों को अंजाम दे सकते हैं.

1. अब अगर आप नजरदोष से बचना चाहते हैं तो सिर से पांच लहसुन सात बार उतारकर किसी चौराहे पर फेंक दें. ध्यान रहे कि ऐसा करने के बाद पीछे मुड़कर न देखें क्योंकि इससे नजर बाधा दूर हो जाएगी.

2. कहा जाता है जिन लोगों के घर में अक्सर लड़ाई—झगड़ा होता है उन्हें इससे बचने के लिए शनिवार या मंगलवार के दिन सरसों के दाने एवं मिर्च के साथ लहसुन की एक कली भी जलानी चाहिए, क्योंकि इससे घर का माहौल सकारात्मक हो जाता है.

3. अब अगर आपका व्यापार नहीं चल रहा है या लगातार घाटा हो रहा है तो दुकान या फैक्ट्री के मेन गेट पर लाल रंग के एक कपड़े में पांच या सात लहसुन की कलियां बांधकर टांग दें. कहते हैं इससे व्यापार में लाभ ही लाभ होने लगता है.

4. अगर आप उन लोगों में से हैं जिनके पास पैसा नहीं टिकता है तो अपने पर्स या तिजोरी में लहसुन को एक कपड़े में लपेटकर रखना चाहिए. कहते हैं इससे पैसों की किल्लत दूर हो जाती है.

5. कई लोग अपने बच्चो से परेशान होते हैं. ऐसे में अगर आपका बच्चा अक्सर बीमार रहता है और आप उससे परेशान रहते हैं तो उसके पूरे शरीर से सात लहसुन उतारकर पांच साबुत लाल मिर्च के साथ जला दें. इससे लाभ होगा.

Comments