Skip to main content

Featured

आज का हिन्दी राशिफल

 मंगलवार, जुलाई 11, 2023 आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान दें। बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना भी ख़ूबसूरत क्यों न हो। बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशीयों की सौगात लाते हैं। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। वरिष्ठ सहकर्मी और रिश्तेदार मदद का हाथ बढाएंगे। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए। शुभ अंक :- 5 शुभ रंग :- हरा और फिरोज़ी उपाय :- लोहे के बर्तन से पानी पीना प्रेम सम्बन्धों को अच्छा रखेगा। हैं परेशान? करें पंडित जी से सिर्फ ₹1 में बात , पायें तुरंत समाधान

कश्मीर से आई सुखद खबर, सुनकर आपको भी होगी खुशी

कश्मीर से आई सुखद खबर, सुनकर आपको भी होगी खुशी
जम्मू कश्मीर से आए दिन आतंकी घटनाओं और आतंकियों के खिलाफ चलने वाले अभियान की खबरें आती रहती हैं। अमूमन इन घटनाओं में आतंकियों व सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचने की सूचनाएं आती हैं। लेकिन, आज जो सूचना आई है, वह आपको खुशियों से भर देगी। जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक युवक को आतंक की राह पर आगे बढ़ने से रोकने में सफलता हासिल की है।

दरअसल, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक युवक को उसके परिवार की मदद से आतंकवादी बनने से रोक लिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मध्य कश्मीर के गंदेरबल के इस युवक को उसके परिवार से वापस मिला दिया गया है। युवक ने आतंक के रास्ते पर न जाने की शपथ ली है। इससे पता चलता है कि ऑपरेशन ऑलआउट ने घाटी के युवाओं के बीच आतंक की राह पर न चलने देने में एक डर जरूर पैदा किया है। निजी दुश्मनी को हल करने के लिए भी आतंक की राह चुनने वाले युवा अब घर लौट रहे हैं। यह स्थिति एक सुखद एहसास करा रही है।

इस प्रकार की घटनाएं घाटी में युवाओं के जरा से मसले को लेकर आतंक का रास्ता चुनने से रोकने में सफल होंगी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गंदेरबल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी कि एक युवक घर से लापता हो गया है। उसकी पहचान उजागर नहीं की गयी। जांच में पता चला कि युवक बदला लेना चाहता था और इस वजह से आतंकवादी बनने चला था। पुलिस ने परिवार के सहयोग से युवक को काफी मशक्कत के बाद तलाश लिया। उसे समझा-बुझाकर आतंकवाद के रास्ते पर न जाने के लिए मना लिया।

Comments