Skip to main content

Featured

आज का हिन्दी राशिफल

 मंगलवार, जुलाई 11, 2023 आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान दें। बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना भी ख़ूबसूरत क्यों न हो। बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशीयों की सौगात लाते हैं। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। वरिष्ठ सहकर्मी और रिश्तेदार मदद का हाथ बढाएंगे। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए। शुभ अंक :- 5 शुभ रंग :- हरा और फिरोज़ी उपाय :- लोहे के बर्तन से पानी पीना प्रेम सम्बन्धों को अच्छा रखेगा। हैं परेशान? करें पंडित जी से सिर्फ ₹1 में बात , पायें तुरंत समाधान

BIG NEWS: डीजल व पेट्रोल के रेट में भारी गिरावट, पेट्रोल 12.46 रुपये और डीजल 10.39 रुपये लीटर हो गया सस्ता

BIG NEWS: डीजल व पेट्रोल के रेट में भारी गिरावट, पेट्रोल 12.46 रुपये और डीजल 10.39 रुपये लीटर हो गया सस्ता
अक्टूबर माह में पेट्रोल और डीजल के दाम में रेकॉर्ड बढ़ोत्तरी के बाद नवंबर और दिसबंर माह में लोगों को राहत मिली है। हालाकि नए साल में पेट्रोल व डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी जारी है। देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल की कीमत में 13 पैसे आैर डीजल के दाम में 19 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। 22 जनवरी को नई दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 13 पैसे की बढ़ोत्तरी के बाद में 71.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल 65.90 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है, जबकि यूपी में पेट्रोल 70.97 और डीजल 65.06 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, 22 जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल 71.27 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 73.36 रुपये प्रति लीटर, मुंबर्इ में 76.90 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। वहीं चेन्नर्इ में पेट्रोल के दाम में 14 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है। चेन्नई में 73.99 रुपये लीटर बेचा जा रहा है। वहीं डीजल के दाम में 28 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है। नर्इ दिल्ली और कोलकाता में डीजल के दाम 65.90 और 67.68 रुपये प्रति लीटर है। वहीं मुंबर्इ में डीजल के दाम में 20 पैसे का इजाफा किया गया है। मुंबई में 69.01 रुपये प्रति लीटर हो गए है। चेन्नर्इ में डीजल के दाम में 21 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। चेन्नर्इ में डीजल 69.62 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है।
नोएडा
पेट्रोल————70.97 रुपये प्रति लीटर
डीजल—————65.05 रुपये प्रति लीटर
इतनी हुर्इ कटाैती
4 अक्टूबर को यूपी में पेट्रोल की कीमत 83.43 रुपये और डीजल के रेट 75.45 रुपये प्रति लीटर था। उधर, मार्केट के विशेषज्ञों का कहना है कि डेली प्राइज बदलाव से उपभोक्ताओं को नुकसान हो रहा है। 16 जुन 2017 से पहले 15 दिन में एक बार तेल कंपनियां दामों में संशोधन करती थी। फिलहाल डेली कंपनियों की तरफ से प्राइज रिवाइस किए जा रहे है। 22 जनवरी मंगलवार को नोएडा में पेट्रोल के दाम में 70.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 65.06 रुपये प्रति लीटर हो गए है। 4 अक्टूबर से मंगलवार 22 जनवरी तक डीजल के दाम में 10.39 रुपये की कटौती हो चुकी है। जबकि पेट्रोल के दाम में 12.46 रुपये की कटौती हुई है।

Comments