Skip to main content

Featured

आज का हिन्दी राशिफल

 मंगलवार, जुलाई 11, 2023 आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान दें। बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना भी ख़ूबसूरत क्यों न हो। बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशीयों की सौगात लाते हैं। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। वरिष्ठ सहकर्मी और रिश्तेदार मदद का हाथ बढाएंगे। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए। शुभ अंक :- 5 शुभ रंग :- हरा और फिरोज़ी उपाय :- लोहे के बर्तन से पानी पीना प्रेम सम्बन्धों को अच्छा रखेगा। हैं परेशान? करें पंडित जी से सिर्फ ₹1 में बात , पायें तुरंत समाधान

पत्थर का जवाब AK-47 से देता हूं…आ जाओ मोदीजी…’

पत्थर का जवाब AK-47 से देता हूं…आ जाओ मोदीजी…’
पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के बेटे और बीएसपी नेता जगत सिंह अपने एक बयान को लेकर विवादों में आ गए हैं। जगत सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी, राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर यह विवादित बयान दिया है। रामगढ़ विधानसभा सीट से बीएसपी के प्रत्याशी सिंह ने कहा कि वह पत्थर का जवाब एके-47 से देते हैं। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी, गहलोत और राजे का नाम लेते हुए कहा कि आ जाओ सबको पेटी पैक करके भेजूंगा। जगत सिंह के विवादित बयान का विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
बता दें कि रामगढ़ विधानसभा सीट पर पूर्व में बीएसपी उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह की मौत के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया था। यहां 28 जनवरी को मतदान और 31 जनवरी को मतगणना की तारीख निर्धारित है। जगत सिंह ने 9 जनवरी को यहां बीएसपी उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया। बताया जा रहा है कि यह विडियो नामांकन के बाद का ही है।
वायरल विडियो में सिंह कहते हुए दिखते हैं, ‘मैं पीछे नहीं हटूंगा। गोली चलेगी तो पहली गोली मेरे सीने में लगेगी। पत्थर का जवाब एके-47 के साथ करता हूं मैं। तो आ जाओ अशोक जी, आ जाओ मोदी जी, आ जाओ वसुंधरा जी…सबको पेटी पैक करके भेजूंगा।’
‘सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं’
इस विडियो सामने आने के बाद सियासी हलकों में इस पर घमासान मचना तय है। हालांकि अभी किसी पार्टी की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। उधर, सोशल मीडिया पर इस बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं।

Comments