Skip to main content

Featured

आज का हिन्दी राशिफल

 मंगलवार, जुलाई 11, 2023 आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान दें। बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना भी ख़ूबसूरत क्यों न हो। बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशीयों की सौगात लाते हैं। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। वरिष्ठ सहकर्मी और रिश्तेदार मदद का हाथ बढाएंगे। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए। शुभ अंक :- 5 शुभ रंग :- हरा और फिरोज़ी उपाय :- लोहे के बर्तन से पानी पीना प्रेम सम्बन्धों को अच्छा रखेगा। हैं परेशान? करें पंडित जी से सिर्फ ₹1 में बात , पायें तुरंत समाधान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज काशी को देगें 3382 करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज काशी को देगें 3382 करोड़ की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को काशी पहुंच रहे हैं। पीएम करीब चार घंटे रहकर चार स्थानों का दौरा करेंगे। इस दौरान 3382 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था का सघन पूर्वाभ्यास किया गया।

प्रधानमंत्री सबसे पहले डीरेका में कन्वर्जन लोको इंजन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद रविदास मंदिर में मत्था टेकने सीरगोवर्धनपुर भी जाएंगे। यहां ट्रस्टियों से बातचीत कर हालचाल लेंगे। रविदास जयंती के मौके पर मंच से श्रद्धालुओं को संबोधित करने पंडाल में भी जाएंगे। यहां ट्रस्ट की ओर से पीएम का सम्मानित किया जाएगा। रोहनिया के पास औढ़े गांव में पीएम विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां पीएम केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के एक-एक लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी देंगे।

इन योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे
इसमें 3167 करोड़ रुपये से डीरेका में कन्वर्जन लोको इंजन, होमीभाभा कैंसर संस्थान, बीएचयू में कैंसर सेंटर, गोईठहां एसटीपी, डब्ल्यूटीपी सहित करीब 39 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा सीरगोवर्धन स्थित रविदास जन्मस्थली पर सुंदरीकरण का कार्य, प्रसाद योजना से वाराणसी का पर्यटन विकास व कज्जाकपुरा में आरओबी सहित करीब 214 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे।

पुलवामा के बाद अतिरिक्त सतर्कता
कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी की आतंकी घटना के बाद पीएम की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। इस दृष्टि से उनके पिछले दौरों की तुलना में इस बार सुरक्षा के मानक कड़े किए गए हैं। इसका संकेत सोमवार को पुलिस लाइन में एडीजी सुरक्षा विजय कुमार की ब्रीफिंग के दौरान मिला। एडीजी ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई रियायत न बरती जाए। संगठन हों या पदाधिकारी, सबकी सघन जांच हो। सुरक्षा मानकों के अनुपालन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसपीजी के निर्देशन में एडीजी सुरक्षा विजय कुमार सुरक्षा प्रबंधों की कमान दी गई है। सोमवार को प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था का ग्रैंड रिहर्सल हुआ। उधर, बाबतपुर एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। विमान यात्रियों की सघन जांच की जा रही है।

Comments