Skip to main content

Featured

आज का हिन्दी राशिफल

 मंगलवार, जुलाई 11, 2023 आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान दें। बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना भी ख़ूबसूरत क्यों न हो। बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशीयों की सौगात लाते हैं। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। वरिष्ठ सहकर्मी और रिश्तेदार मदद का हाथ बढाएंगे। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए। शुभ अंक :- 5 शुभ रंग :- हरा और फिरोज़ी उपाय :- लोहे के बर्तन से पानी पीना प्रेम सम्बन्धों को अच्छा रखेगा। हैं परेशान? करें पंडित जी से सिर्फ ₹1 में बात , पायें तुरंत समाधान

सुपरवाईजर (महिला अधिकारिता), सीधी भर्ती परीक्षा ६ को

सुपरवाईजर (महिला अधिकारिता), सीधी भर्ती परीक्षा ६ को

चित्तौडगढ, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, राजस्थान जयपुर द्वारा आयोजित की जाने वाली सुपरवाईजर (महिला अधिकारिता), सीधी भर्ती परीक्षा-२०१८ का परीक्षा ६ जनवरी, २०१९ (रविवार) को एक सत्र में (प्रातः ११ बजे से अपरान्ह २ बजे तक) जिला मुख्यालय पर आयोजित की जायेगी।
उक्त परीक्षा का जिले में सफल संचालन हेतु निर्धारित किये गये ३१ परीक्षा केन्द्रों पर संबंधित केन्द्राधीक्षकों द्वारा सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। इस परीक्षा हेतु ५ सर्तकता दल, ५ उप समन्वयक नियुक्त किये गये एवं ४८ पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये है।
उक्त परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों का पूर्व निर्धारित ड्रेस कोड रहेगा तथा परीक्षा केन्द्रों पर सर्तक निगरानी रखी जाने हेतु प्रर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है, जो अनुचित सामग्री यथा मोबाईल, ब्ल्यूटूथ एवं अन्य इलेक्ट्रोनिक्स डिवाईड्स आदि परीक्षा केन्द्र पर साथ लेकर नहीं आवे, इस संबंध में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, राजस्थान जयपुर द्वारा भी आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये है। अवैधानिक गतिविधि को रोकने हेतु परिक्षार्थियों की सघन तलाशी ली जायेगी।
उक्त परीक्षा हेतु जिला कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई, जिसके दूरभाष नम्बर ०१४७२-२४०९४४ है, नियंत्रण कक्ष ४ जनवरी, २०१९ एवं ५ जनवरी, २०१९ को प्रातः ९ः३० बजे से सायं ६ बजे तक कार्यारत रहेगा तथा परीक्षा ६ जनवरी, २०१९ (रविवार) को प्रातः ९ बजे से परीक्षा सामग्री मुख्य डाकघर में जमा होने तक स्थापित रहेगा।

Comments