Skip to main content

Featured

आज का हिन्दी राशिफल

 मंगलवार, जुलाई 11, 2023 आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान दें। बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना भी ख़ूबसूरत क्यों न हो। बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशीयों की सौगात लाते हैं। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। वरिष्ठ सहकर्मी और रिश्तेदार मदद का हाथ बढाएंगे। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए। शुभ अंक :- 5 शुभ रंग :- हरा और फिरोज़ी उपाय :- लोहे के बर्तन से पानी पीना प्रेम सम्बन्धों को अच्छा रखेगा। हैं परेशान? करें पंडित जी से सिर्फ ₹1 में बात , पायें तुरंत समाधान

ONGC - आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड भर्ती 2018 542 योग्यता - 10th / 12th /ITI /Graduation ; सैलरी - 24 से 31 हजार तक

ONGC - आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड भर्ती 2018 542 योग्यता - 10th / 12th /ITI /Graduation ; सैलरी - 24 से 31 हजार तक
ONGC Limited Mumbai, Maharashtra (Oil and Natural Gas Corporation Limited) ने Asst Technician, Jr Assistant पदों के लिए भर्तियां प्रकाशित की गयी है इक्छुक उम्मीदवार से अनुरोध है की इस रोजगार में आवेदन करने से पहले सारी जानकारियां ले उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करे |

ONGC ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड Recruitment 2018

शैक्षिक योग्यता - 10th / 12th / ITI / Diploma / Graduate / Post Graduate Degree / B.Sc / B.Com
पदों की संख्या - 422 Post
रिक्त पदों का नाम - Asst Technician, Jr Assistant
आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख - 01-01-2019
रोजगार में आयु सीमा - इस रोजगार में प्रत्याशी की उम्र 18-40 वर्ष के मध्य में होनी चाहिए |
ये भी देखे -10वी / 12वी पास के लिए निकली बंपर भर्ती लिस्ट देखे |
चयन प्रक्रिया - Physical Test, Skill Test और Computer Based Test मे परफॉरमेंस के अनुसार रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा |
वेतनमान - नोटिफिकेशन के अनुसार प्रकाशित Govt Job में सैलेरी -
A-II level (Regular): ₹31,500/- Per Month
A-I level (Regular): ₹29,000/- Per Month
W-I level (Regular): ₹24,000/- Per Month
आवेदन शुल्क - General/OBC Candidates: ₹370/- SC/ST/PwBD/Ex-servicemen: No Fee
आवेदन करने की प्रक्रिया -इस रोजगार के लिए आपको आवेदन ऑनलाइन करना होगा सभी उपयोगी जानकारियो को ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भरना होगा 

Comments