Skip to main content

Featured

आज का हिन्दी राशिफल

 मंगलवार, जुलाई 11, 2023 आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान दें। बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना भी ख़ूबसूरत क्यों न हो। बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशीयों की सौगात लाते हैं। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। वरिष्ठ सहकर्मी और रिश्तेदार मदद का हाथ बढाएंगे। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए। शुभ अंक :- 5 शुभ रंग :- हरा और फिरोज़ी उपाय :- लोहे के बर्तन से पानी पीना प्रेम सम्बन्धों को अच्छा रखेगा। हैं परेशान? करें पंडित जी से सिर्फ ₹1 में बात , पायें तुरंत समाधान

बिहार में सरकारी नौकरी के लिए

बिहार में सरकारी नौकरी के लिए बंपर वैकेंसी, दस हजार पदों पर होगी बहाली, सैलरी 27000
PATNA : नये साल में पंचायती राज विभाग में दस हजार से अधिक नियुक्तियां होंगी। इसकी कवायद कई महीनों से चल रही है। उम्मीद है कि नये साल यानी 2019 में इन सभी नियुक्तियों की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इनमें संविदा आधारित और स्थायी दोनों तरह की नियुक्तियां शामिल हैं। सबसे पहले लेखापाल और तकनीकी सहायकों की नियुक्ति होनी है। इसके लिए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग भी हो चुकी है। उक्त दोनों पदों पर 2096-2096 यानी 4192 नियुक्तियां संविदा पर होनी है। एक-दो महीने के अंदर नियुक्त कर लेने का लक्ष्य है। लेखपाल को 20 हजार और तकनीकी सहायक को 27 हजार मानदेय मिलेगा।

दूसरी ओर विभाग में पहली बार अभियंता संवर्ग का गठन किया जा रहा है, जिसके तहत 1884 पदों के सृजन की प्रक्रिया चल रही है। विभाग प्रस्ताव तैयार कर वित्त विभाग से सहमति प्राप्त कर चुका है। कैबिनेट की स्वीकृति के बाद 1884 पदों पर अभियंताओं की स्थायी बहाली की जाएगी। इसी प्रकार अंकेक्षकों की भी स्थायी नियुक्ति का भी प्रस्ताव तैयार किया गया है
पंचायती राज विभाग ने पहले प्रस्ताव बनाया था कि चार पंचायतों पर एक अंकेक्षक होंगे। राज्य स्तर पर भी अंकेक्षक रखे जाएंगे। हालांकि बाद में 12 पंचायतों पर एक अंकेक्षक की नियुक्ति का प्रस्ताव बना। यह भी नियुक्ति स्थायी होगी और जल्द इस पर कैबिनेट की मंजूरी ली जाएगी। करीब 800 अंकेक्षकों की नियुक्ति होगी। राज्य और जिला स्तर पर मॉनीटरिंग सेल के गठन को लेकर 460 कर्मियों की संविदा पर नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया है, जिसके रोस्टर तैयार करने पर काम चल रहा है।

3160 पंचायत सचिवों की नियुक्ति का प्रस्ताव विभाग ने राज्य कर्मचारी चयन आयोग को भेजा है। इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया आयोग ने शुरू भी कर दी है। नियुक्तियां पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त करने और विभाग द्वारा क्रियान्वित हर घल नल का जल और गली-नाली पक्कीकरण योजना की सफलता के लिए की जा रही हैं। हालांकि योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाना विभाग के लिए बड़ी चुनौती है, क्योंकि अभी विभाग उक्त दोनों योजना में लक्ष्य से काफी पीछे चल रहा है

Comments