Skip to main content

Featured

आज का हिन्दी राशिफल

 मंगलवार, जुलाई 11, 2023 आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान दें। बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना भी ख़ूबसूरत क्यों न हो। बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशीयों की सौगात लाते हैं। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। वरिष्ठ सहकर्मी और रिश्तेदार मदद का हाथ बढाएंगे। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए। शुभ अंक :- 5 शुभ रंग :- हरा और फिरोज़ी उपाय :- लोहे के बर्तन से पानी पीना प्रेम सम्बन्धों को अच्छा रखेगा। हैं परेशान? करें पंडित जी से सिर्फ ₹1 में बात , पायें तुरंत समाधान

BHEL Brthyyo in various capacities for the extracted 10 th, 40,000 / - per month will pay

BHEL Brthyyo in various capacities for the extracted 10 th, 40,000 / - per month will pay

भार हैवी इलैक्ट्रीकल्स लिमिटेड ट्रिची तमिलनाडु ने वैल्डर, फिटर, मैकेनिस्ट के रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य एंव युवा उम्मीदवारों से आवेदन मॉगे जा रहे हैं। जिन उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास कर ली है तथा सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन उम्मीदवारों के पास मौका है देश की सबसे बडी कम्पनी में नौकरी पाने का। वे उम्मीदवार इन पदों के लिए 20 दिसम्बर 2018 से पहले आवेदन कर सकते हैं और सरकारी नौकरी पा सकते हैं। 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर हैं। अनुभवी उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में वरियता दी जायेगी।

महत्वपूर्ण तिथि एंव सूचनाऐं –

पद का नाम – वैल्डर, फिटर, मैकेनिस्ट

कुल पद – 71

अन्तिम तिथि – 20 दिसम्बर 2018

स्थान – ट्रिची
बीएचईएल पद भर्ती विवरण 2018

पद का नाम पदों की संख्या
वैल्डर 26
फिटर 38
मैकेनिस्ट 07
आयु सीमा –

उम्मीदवार की अधिकतम आयु विभागानुसार 32 वर्ष ही मान्य होगी एंव विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में विभाग के नियमानुसार छूट दी जायेगी
वेतन –

जिन उम्मीदवारों का चयन हो जायेगा उनको 34300/- प्रतिमाह तक वेतन दिया जायेगा
योग्यता –

उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं के साथ आईटीआई पास कर ली हो।
चयन प्रक्रिया –

चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार के आधार पर होगी।
कैसे करें आवेदन –

योग्य एंव इच्छुक उम्मीदवार योग्य एंव इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के लिए निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा अपनी शिक्षा एंव योग्यता सम्बंधी जानकारी, जन्म की तारीख, अपनी प्रतिशतता एंव अन्य जानकारी मूल दस्तावेजों में देखकर सही भरें उम्मीदवारो से आवेदन करते समय गलतियॉ न करने का अनुरोध है।
अधिकारिक बेवसाइट पर जाने के लिए यहॉ

अधिकारिक विज्ञप्ति को डाउनलोड करने के लिए यहॉ

तमिलनाडु की अधिक सरकारी नौकरियों के लिए यहॉ


Comments