Skip to main content

Featured

आज का हिन्दी राशिफल

 मंगलवार, जुलाई 11, 2023 आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान दें। बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना भी ख़ूबसूरत क्यों न हो। बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशीयों की सौगात लाते हैं। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। वरिष्ठ सहकर्मी और रिश्तेदार मदद का हाथ बढाएंगे। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए। शुभ अंक :- 5 शुभ रंग :- हरा और फिरोज़ी उपाय :- लोहे के बर्तन से पानी पीना प्रेम सम्बन्धों को अच्छा रखेगा। हैं परेशान? करें पंडित जी से सिर्फ ₹1 में बात , पायें तुरंत समाधान

It turned out bumper recruitment, eighth will have to re-do not have such an opportunity, salary 55 thousand

बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2018 के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2018 के लिए 30 सितम्बर 2018 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभियार्थी को दसवी पास होना अनिवार्य है , ये अधिसूचना चपरासी,गेटमैन के पदों पर जारी की है जिसपर अभियार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभियार्थी की नयूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए हम इस आर्टिकल के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2018 -19 की रिक्ति विवरण ,आवेदन फीस ,प्रवेश पत्र ,परीक्षा तिथि और इंटरव्यू की पुरी जानकारी देंगे। तो फिर देर किस बात की आइये बैंक भर्ती 2018 के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बाते जानते हैं।


Comments